रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। केदारनाथ की विषम परिस्थिति में उनकी मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को केदारनाथ में 4 यात्रियों की मृत्यु हुई है। जिसमें 56 वर्षीय रविन्द्र नाथ मिश्रा, प्रताप नगर उत्तर प्रदेश, 65 वर्षीय अनिता राय सिन्धे, ग्राम भागला जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र, 60 वर्षीय मानकुंवर नागर, मध्यप्रदेश तथा 56 वर्षीय लता कमावत, थाना नथवाड़ा राजस्थान की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 34 यात्रियों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों में यदि किसी के भी स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है। डॉक्टरों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है। मंगलवार को 522 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 360 पुरुष तथा 162 महिलाएं शामिल हैं। मंगलवार को 100 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक 510 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया है।