दिल्ली में कर चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुकालात
रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद सीधे बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं। भगवान के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम नीति और माणा घाटी का भी दौरा करेंगे और देहरादून वापसी गैरसैंण होते हुए करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय में भी कुछ देर के लिए रुके। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
बदरीनाथ के दर्शन के बाद नीति-माणा घाटी का करेंगे दौरा
बताते चलें कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटालों को लेकर माहौल गर्म है। ऐसे में पूर्व सीएम की सीधे दिल्ली में पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर कई चर्चाएं की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व सीएम ने उत्तराखंड में भर्ती घपले को लेकर पूरी जानकारी पीएम को दे दी है।
नीति-माणा का भ्रमण कर गैरसैंण होते हुए होगी देहरादून वापसी
बताया यह भी जा रहा है कि इस प्रकरण से उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल भी हो सकती है। इधर, दिल्ली में पीएम से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत सीधे बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं। वह बदरीनाथ में दर्शन करने के बाद नीति और माणा घाटी का भ्रमण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनका बहुत पहले से यहां आने की योजना थी किंतु किन्हीं कारणों से नही आ सके। वह गैरसैंण होते हुए देरादून वापसी करेंगे।
—