
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा
श्रीनगर। रविवार सुबह 6:48 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के पास एक कार खाई में गिरी जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को खाई से निकाल दिया। घटना से क्षेत्र में मातम पसरा है।
एसडीआरएफ ने गहरी खाई में उतरकर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक एसओ देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि कौड़ियाला से 3 किमी आगे तोताघाटी के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से एसआई नीरज चौहान के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुँची।
मोके पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन इग्निस कार (UP15 DL 1061 ) में सवार 05 लोग ऋषिकेश से चमोली जा रहे थे जो, वाहन अनियंत्रित होने से 3 से 4 सौ मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। वाहन में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शवों को एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा निकाला जा रहा है।
मृतकों का विवरण:-
1. पिंकी उम्र 25 वर्ष, पुत्री श्री त्रिलोक सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली।
2. प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष, पुत्र देव सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली।
3. भगीरथी देवी उम्र 36 वर्ष, पत्नी प्रताप सिंह, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली।
4. विजय पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 15 वर्ष, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली।
5. मंजू पुत्री प्रताप सिंह, उम्र 12 वर्ष, ग्राम बाक, तहसील थराली, चमोली।