
देहरादून। फिल्म जगत के महानायक बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने निजी कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड की राजधानी पहुंचे। वह देहरादून से नरेंद्रनगर आनंदम होटल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह छुट्टियां बिताने उत्तराखंड आए हैं। कुछ दिन बच्चन देहरादून की सुरम्य और हसीन वादियों में ही बिताएंगे। अमिताभ बच्चन शुक्रवार सुबह मुंबई से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। किंतु कड़ी और भारी सुरक्षा के चलते समर्थक उनके साथ फोटो नहीं खिंचवा पाए। एयरपोर्ट से वह सीधे नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए।