बाबा केदार के दर्शन पूजा के बाद पहुंचे आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल
रुद्रप्रयाग। भारत के प्रसिद्ध संत एवं कथावाचक मोरारी बापू जी गुरुवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बापू ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद वह अपनी कुटिया में चले गए।
प्रसिद्ध संत मोरारी बापू गुरुवार को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। बापू ने केदारनाथ में आपदा के बाद पूर्व में भव्य कथा का आयोजन भी करवाया था। जबकि समय समय पर वह केदारनाथ धाम पहुंचते रहते हैं। गुरुवार को बापू ने केदारनाथ में ही रात्रि विश्राम किया जबकि सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को भी केदारनाथ में रह सकते हैं। इसके बाद उन्हें बदरीनाथ धाम जाना है। इधर, बापू के केदारनाथ पहुंचने पर बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया।