उत्तराखंड

मेले हमारी संस्कृति और परम्परा के संवाहक: सौरभ बहुगुणा

त्रियुगीनारायण वामन द्वादशी मेला

देर शांम तक लिया लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद

रुद्रप्रयाग। त्रियुगीनारायण में चल रहे वामन द्वादशी मेले के दूसरे दिन जिले के प्रभारी एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा और विशिष्ट अतिथि केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने मेले के दूसरी शांम का शुभारंभ किया।

मेला समिति ने किया अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत

मेला समिति और स्थानीय लोगों ने जनपद प्रभारी मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष दिवाकर गैरोला द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ ही यहां की विभिन्न समस्याओं से रूबरू भी कराया। इससे पहले मंत्री द्वारा त्रियुगीनारायण मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाले मेले और सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपरा एवं संस्कृति के संवाहक हैं। जो हमें आपस में जोड़े रखने का काम करते हैं। इस प्रकार के आयोजनों में सभी को सहयोग करने की जरुरत है ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें सके।

त्रियुगीनारायण मेले में पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा

केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने त्रियुगीनारायण पहुंचने पर मंत्री सौरभ बहुगुणा का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति का विकास करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कई महात्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इससे पूर्व मंत्री और विधायक ने जीएमवीएन परिसर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। त्रियुगीनारायण की प्रधान प्रियंका तिवारी ने मंत्री और विधायक से तोषी तोक से राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमाना तक मेरी गांव मेरी सड़क योजना में सड़क निर्माण करवाने की मांग की। जबकि तोषी के प्रधान जगत सिंह ने त्रिजुगीनारायण ने तोषी तक आपदा के कारण टूट चुकी पुलियाओ के पुनर्निर्माण की मांग उठाई। साथ ही त्रियुगीनारायण से तोषी तक सड़क निर्माण करवाने की मांग भी की। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर शांम तक दर्शकों ने प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस मौके पर प्रधान त्रियुगीनारायण प्रियंका तिवारी, क्षेपंस आशीष कुनियाल, मेला समिति अध्यक्ष दिवाकर गैरोला, आशीष गैरोला, महेंद्र सेमवाल, रामचन्द्र सेमवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं स्थानीय जनता मौजूद थी।

……….. त्रियुगीनारायण में 15 निसंतान दंपतियों ने किया रात्रि जागरण 

रुद्रप्रयाग। शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बावन द्वादशी मेले में दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए 15 निसंतान दंपतियों को भगवान नारायण ने नर पश्वा के रूप में अवतरित होकर संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को 15 निसंतान दंपतियों ने भगवान नारायण की रात्रि जागरण कर नारायण की पूजा अर्चना कर हथेली में जलते दिए को लेकर नारायण से संतान प्राप्ति की कामना की। प्रातः कालीन सभी निसंतान दंपतियां परंपरागत पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में इकट्ठी हुई, और नारायण के नर पशवा के रूप में अवतरित होने की कामना की। भगवान नारायण साक्षात रूप में अवतरित हुए, और निसंतान दंपतियों को फल देकर उन्हें संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। दोबारा भगवान नारायण ने मंदिर परिसर की तीन परिक्रमा पूर्ण की और भोग मूर्तियों का अभिषेक कर हवन यज्ञ से इसका शुद्धिकरण कर इनके पूर्ववत स्थान पर स्थापित किया गया। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान नारायण के साक्षात दर्शन कर जलते अग्नि कुंड में आहुतियां डाली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button