
देहरादून। बीते कुछ समय से ईडी प्रवर्त्तन निदेशालय की तारीख भुगत रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। लक्ष्मी राणा ने कहा कि उन्होंने निस्वार्थ भाव से कांग्रेस की सेवा की किंतु जब वह मुसीबत में रही तो कांग्रेस ने उनके साथ छोड़ दिया और किसी तरह के उनके पक्ष में बयान तक नहीं दिया। कहा कि वे 27 साल से कांग्रेस से जुड़ी थी।