रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बीते चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है। जबकि कड़ाके की सर्दी के बीच धाम में रह रहे आईटीबीपी, पुलिस के जवानों के साथ ही बिजली कर्मी, चिकित्सक एवं साधु संतों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिंचौली के पास टूटी विद्युत लाइन को अभी भी ठीक नहीं किया गया है।
चार दिनों से बिजली न होने से धाम में रह रहे लोग परेशान
केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है। एक ओर धाम में एक स्थान से दूसरे स्थान आवाजाही के लिए मार्ग बर्फ से ढक गए हैं वहीं यहां चार दिन से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बताया गया कि लिंचौली के पास विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि बर्फबारी के बीच बिजली आपूर्ति सुचारु करना विद्युत निगम के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होता है किंतु केदारनाथ धाम में बिजली की ठोस वैकल्पिक व्यवस्था न होने से यहां रह रहे 38 लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है। यहां तक कि मोबाइल चार्ज करने में भी जवानों को मुश्किलें हो रही है। इधर, बिजली निगम के अफसरों का कहना है कि मौसम ठीक होते ही क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को ठीक कर दिया जाएगा।