उत्तराखंड

शहर से गांव गांव तक चला ब्रह्मकुमारी विवि का नशा मुक्ति अभियान

नशा मुक्त अभियान

वाहन चालकों के साथ ही तूना, बौंठा गांव में ग्रामीणों को किया नशे के प्रति जागरूक
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गांव-गंव में चलाया जा रहा है नशा मुक्त अभियान
रुद्रप्रयाग। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि रुद्रप्रयाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान को गांव गांव तक पहुंचाया जा रहा है। रविवार को संस्था ने टैक्सी यूनियन रुद्रप्रयाग के अलावा तूना और बौंठा गांव में ग्रामीणों को नशे के प्रति सजग और जागरूक किया।
मुख्यालय के साथ ही गांव में आयोजित कार्यक्रम में रिपोर्ट एवं सुझाव से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में नशा छोड़ने के सहज उपायों को बताया गया। बीके नितिश ने बताया कि गाना, नाचना, मेडिटेशन, प्राणायाम, एक्सरसाइज, खेलना आदि अच्छे नशे हैं। इनको अपनाने से बुराइयों से बचा जा सकता है। कहा कि रोज सुबह उठते की पिता परमात्मा से मिलन एवं धन्यवाद देते हुए अपने दिन की शुरुआत की जाए। इसके साथ ही नशीले पदार्थों को हाथ न लगाने की प्रतिज्ञा लेकर हम अपने आप को नशों से मुक्त रख सकते हैं। कहा कि नशे युक्त इंसान के मन बदलाव करते हुए उसे जीवन के प्रति प्रेम की भावना पैदा कर आगे बढ़ाना है ताकि वह नशे से दूर होने लगे। उसके साथ सुंदर संबंध स्थापित करके नशों से मुक्त किया जा सकता है।

ब्रह्माकुमारी द्वारा सिखाएं जाने वाले राजयोग के निरंतर अभ्यास से मानसिक तौर पर सशक्त बन सकते हैं। स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए सुंदर समाज के गठन में रचनात्मक योगदान प्रदान कर सकते हैं। कहा कि स्वयं को प्रोत्साहन देकर मानसिक सशक्तिकरण द्वारा बुरे नशों से खुद को बचाया जा सकता है। नशे द्वारा शरीर में होने वाले असाध्य रोगों को वीडियो शो द्वारा सभी को दिखा कर उन्हें शीघ्र नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर टैक्सी यूनियन रुद्रप्रयाग के 30 चालक, तूना ग्राम में 70 और बौंठा गांव में 50 से अधिक ग्रामीणों ने नशा मुक्ति कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम से प्रभावित होकर कई ग्रामवासी एवं टैक्सी चालकों ने व्यसन को त्यागने का संकल्प लिया साथ ही ब्रह्माकुमारी के व्यसन मुक्ति अभियान का संदेश जन-जन को पहुंचाने के लिए अपना सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर परशुराम सेमवाल, भगवान सिंह, भरत लाल, मंजू रावत, माया रावत, अमित रावत, संगीता कप्रवान आदि ने सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button