केंद्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-कर्मचारियों से किया संवाद
रुद्रप्रयाग। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्कूली बच्चों के साथ क्लास में बैठकर गणित के सवालों की लेकर जानकारी ली। डीएम ने छात्र-छात्राओं से फीडबैक भी लिया। इस मौके पर विद्यालय ने जिलाधिकारी को तुलसी का पौधा भेंट किया।
शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अगस्त्यमुनि स्थित केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया और सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से संवाद किया।
विद्यालय ने भेंट किया डीएम को तुलसी का पौधा
जिलाधिकारी स्वयं कक्षा में जाकर छात्रों के बीच बैठे और गणित की कक्षा में कई जानकारी ली। बच्चों से पढ़ाई को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने कक्षाओं में छात्रों के साथ बैठकर गणित के सवाल भी हल किए। जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित एवं विज्ञान के प्रश्न भी पूछे। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अभी से अपना लक्ष्य तय करने एवं शिक्षकों की मदद से लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति तैयार करनी चाहिए। ताकि भविष्य में बड़ी सफलता हासिल की जा सके। उन्होंने शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को समय-समय पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करने एवं करियर गाइडेंस देने के निर्देश दिए। कहा कि पुस्तकालय में स्कूल के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें भी रखी जाएं। डीएम ने विद्यालय में निर्माणाधीन भवन सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी सामग्री और उपकरण की जरूरत पड़ने पर प्रस्ताव तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जाए ताकि इस दिशा में जल्द कार्रवाई हो सके। इस मौके पर प्रधानाचार्य विजय नैथानी, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट आदि मौजूद थे।
——–