जनता दरबार में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए जनता दरबार में पहले ही दिन 40 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें अधिकांश का समाधान किया गया जबकि अन्य में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कोरोना के तीन साल बाद लगे जनता दरबार से समस्याओं के समाधान को लेकर अब लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
कोरोना के तीन साल बाद लगा कलक्ट्रेट में जनता दरबार
सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कलक्ट्रेट में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सड़कें बंद होने के साथ ही पुश्ता, खेत खलियाल, मकान आदि क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें बताईं गईं। जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए पहले जनता दरबार में 3 शिकायतें सुबह ही हल कर दी गई। जबकि दोपहर तक वह जनता की समस्याएं सुनते रहे। मैखंडा निवासी राकेश ने उनके साथ परिवार व रिश्तेदारों द्वारा किए जा रहे अन्याय को लेकर शिकायत दर्ज की।
करीब 40 लोगों ने की राशनकार्ड, क्षतिग्रस्त पुश्ते आदि को लेकर शिकायतें दर्ज
घोलतीर की रजनी रावत ने परिवार रजिस्टर एवं राशन कार्ड से नाम पृथक करने, शंभू प्रसाद वशिष्ठ निवासी मयकोटी ने राजकीय इंटर कॉलेज मयकोटी में क्षतिग्रस्त पुश्ते के शीघ्र निर्माण कराने की मांग की गई। संतोष सिंह मेवाल ने पुरानी ट्रेजरी में बंद पड़े स्कवर के संबंध में आवश्यक कार्यवाही, सुमन देवी ने जैली विद्यालय में भोजन माता के रूप में कार्य करने के लिए आवेदन पत्र प्रेषित करने की मांग की। इसके बाद दोपहर तक कलक्ट्रेट में डीएम जनता की समस्याएं सुनते रहे। करीब 40 लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं बताई। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।