अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने और वीआईपी के नाम का खुलाशा करने की मांग
रुद्रप्रयाग। अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने, वीआईपी के नाम का खुलाशा करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा सदन को गुमराह करने पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि भाजपा सरकार के राज में मंहगाई चरम पर है जबकि घोटाले की पोल खुल रही है।
कांग्रेसी बोले, बेलगाम सरकार के राज में मंहगाई और घोटाले चरम पर
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण एवं नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में जनता को गुमराह कर रही है। एक ओर अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं दी जा रही है वहीं जिस वीआईपी के बारे में कहा जा रहा है उसके नाम का खुलाशा नहीं किया गया। जबकि भाजपा विधानसभा सदन को गुमराह कर रही है।
भाजपा पर लगाया विधानसभा सदन को गुमराह करने का आरोप
कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला देहरादून कैंट थाने में आमरण अनशन में बैठने गए थे जबकि उनके समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा भी गए किंतु पुलिस द्वारा उन्हें दोनों को गिरफ्तार किया गया जिसका कांग्रेसी घोर विरोध कर रहे हैं। इसी के विरोध में कार्यकर्ता सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत डोभाल, पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र झिंक्वाण, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, पंकज भारती, अजय झिंक्वाण, दीपक भंडारी, बंटी जगवाण, गणेश सेमवाल, नरेश नौटियाल, जग मोहन चौधरी आदि मौजूद थे।
——
वहीं दूसरी ओर जखोली में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने मयाली बाजार में सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
शनिवार को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सदन में अंकिता भण्डारी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने के मामले में गुमराह करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया है। इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार पर बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई पर अंकुश न लगाने के साथ साथ प्रदेश में असुरक्षा का आरोप लगाया है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कुंवर, अंशुल जगवाण, सभासद संजय रावत,डा.गोपाल काला, पूर्व प्रधान हरीश पुण्डीर, दर्शन लाल,जबर सिंह रावत,ओम प्रकाश, जयेंद्र भण्डारी, चेतन भण्डारी, नरेन्द्र मेवाड़,हरीश काला,प्रेम लाल, सोहन लाल, केदार सिंह, दीपक काला, गिरीश नेगी आदि मौजूद थे।