
शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में बीकेटीसी ने की तैयारी
रुद्रप्रयाग। कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन घोषित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के लिए बीकेटीसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह आठ बजे से पूजा अर्चना के साथ पवित्र तिथि की घोषणा को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ओंकारेश्वर मंदिर को 12 कुंतल फूलों से सजाया
ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में प्रातः आठ बजे से पूजा अर्चना के साथ यह प्रक्रिया शुरू होगी। पौराणिक परम्परानुसार महाशिवरात्रि के पर्व पर गद्दी स्थल में केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मंदिर समिति के अध्यक्ष व हकहकूकधारियों, पुजारियों, वेदपाठियों की मौजूदगी में पंचांग गणना के अनुसार दिन तय किया जाएगा। इस पावन पर्व को भव्य बनाने के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को 12 कुंतल फूलों से सजाया गया है। ओंकारेश्वर मंदिर में प्रातः पांच बजे से भगवान का अभिषेक प्रारंभ हो जाएगा। जिसके बाद भोग एवं आरती की जाएगी। वहीं शिवरात्रि को लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के ईओ रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।