रुद्रप्रयाग। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे दिन भी केदारनाथ में ही मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं से दूरी ही रखी। राहुल की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक बताई जा रही है। सोमवार को उन्होंने केदारनाथ धाम में भंडारा लगाया और स्वयं भंडारे में प्रसाद वितरित किया।
दोपहर में भगवान भैरवनाथ के दर्शन कर की पूजा अर्चना
कांग्रेस नेता अपने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान सोमवार को भी केदारनाथ में मौजूद रहे। केदार सभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला के गेस्ट हाऊस में ही विश्राम किया। आज उन्होंने मंदिर परिसर में भंडारे में यात्रियों को प्रसाद बांटा। साथ ही दोपहर में भगवान भैरवनाथ के दर्शन किए। बताया गया कि वे आज रात मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जबकि कल सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।