शीतकाल के छह महीने ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में विराजते हैं भगवान केदार
ऊखीमठ। भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद केदार बाबा की डोली आज ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। अब, इसी स्थान पर भक्तों को शीतकाल के छह महीने भगवान केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिलेगा।
केदारनाथ धाम से बाबा केदार की डोली यात्रा तीन दिनों के बाद आज ऊखीमठ पहुंच गई। यहां बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया।
बाबा केदार की डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर की एक परिक्रमा की और पुजारी शिव लिंग व वागेश लिंग द्वारा कपूर आरती की गई। भगवान की भोगमूर्ति को ओंकारेश्वर मन्दिर के पुजारी शिव लिंग द्वारा गर्भगृह में विराजमान किया। जबकि गद्दीस्थल में केदारनाथ की पंचमुखी डोली पर स्थित स्वर्ण मुकुट को परम्परानुसार रावल भीमाशंकर द्वारा धारण किया गया। जहां पर वेदपाठी यशोधर सेमवाल, विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, मृत्युंजय हीरेमठ द्वारा पुजारी टी गंगाधर लिंग के छह माह के निर्विघ्नतापूर्वक पूजा संकल्प के पूरा होने पर पूजा अर्चना की गई।