अटल आदर्श इंटर कॉलेज ऊखीमठ के एनएसएस के छात्रों का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। राप्रावि किमाणा में आयोजित शिविर में छात्रों में स्वच्छता अभियान,जलसंरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,वृक्षारोपण आदि विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ कैलाश पुष्पवान,विशिष्ट अतिथि प्रधान किमाणा संदीप पुष्पवान,अति विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद भट्ट एवं अनुसूया प्रसाद त्रिवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पी. टी. ए. अध्यक्ष श्री संदीप पुष्पवान ने की।मुख्य अतिथियों ने छात्रों को बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है विद्यार्थी जीवन को एक सही उद्देश्य से जीना ही सच्ची सफलता है। कार्यक्रम अधिकारी दीपक नेगी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सात दिवस में शिविर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक एस एस रावत ने किया । इस मौके पर दीर्घायु त्रिवेदी,यशोदा देवी,चन्द्रकला देवी,दिगपाल पुष्पवान, रजनीश,प्रमोद पुष्पवान,स्नेहा,पूनम,निहारिका, श्वेता,ज्योति,काजल,अमृता,शिखा आदि उपस्थित रहे।