केदारनाथ में निर्माण कार्यो का जायजा लेंगे सीएम पुष्कर धामी
सीएम का केदारनाथ और कालीमठ दौरा
केदारनाथ से लौटने के बाद सिद्धपीठ कालीमठ में करेंगे पूजा अर्चना और दर्शन
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को भगवान केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य का निरीक्षण एवं जाजया लेंगे। इसके साथ ही वह सिद्धपीठ कालीमठ में मां काली के दर्शन कर पुण्य अर्जित करेंगे। सीएम के केदारनाथ आगमन के दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सहित कई अफसर मौजूद रहेंगे।
पर्यटन सचिव, रुद्रप्रयाग के डीएम सहित कई अफसर रहेंगे मौजूद
जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर रुद्रप्रयाग जिले का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल मंगलवार को सुबह 7:45 बजे जीटीसी हैलीपैड़ से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान करते हुए सुबह 8:25 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। इसके बाद 8:30 बजे सीएम केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे साथ ही यात्रा संबंधी तैयारियों का जायजा लेंगे। 9:30 बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कोटमा मैदान कालीमठ पहुंचेंगे। यहां से 9:45 बजे कार से प्रस्थान करते हुए 9:55 बजे कालीमठ मंदिर पहुंचेंगे। 11:10 बजे कालीमठ मंदिर से प्रस्थान करते हुए 11:15 बजे कोटमा मैदान से हैलीकॉप्टर से जीटीसी हैलीपैड़ देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। सीएम की आगमन को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को केदारनाथ का दौरान किया और यहां सीएम के आने की तैयारियां परखी।