उत्तराखंड

सीएम पुष्कर धामी बोले बधाणीताल में बनेगा पर्यटक आवास गृह

पर्यटन एवं बैशाखी मेला

बरसिर से बधाणीताल मोटर मार्ग के हॉट मिक्स की भी हुई घोषणा

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जखोली स्थित बधाणीताल में दो दिवसीय पर्यटन एवं बैशाखी मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। बैशाखी पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शामिल होकर मेले का उदघाटन किया। इस मौके पर सीएम ने बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने यहां का सौन्दर्यीकरण करने और बरसिर बधाणीताल मोटर मार्ग को हॉट मिक्स बनाने की घोषणा की।

मेला समिति ने पहनाया सीएम पर चांदी का मुकुट
गुरुवार को मेले के शुभारंभ अवसर पर दोपहर दो बजे बधाणीताल पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारे पौराणिक मेले, तीज और त्यौहारों को निरंतर भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए सरकार कटिवद्ध है। सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आने वाले पांच सालों में बेहतर कार्य करेंगी ताकि जनता की अधिक से अधिक समस्याएं हल हो सके और पहाड़ी राज्य आत्मनिर्भर बने।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बरसिर से बधाणीताल तक मोटर मार्ग के हॉट मिक्स करने, बधाणीताल में पर्यटक आवास गृह बनाने और यहां का सौन्दर्यीकरण करने की घोषणा की। जबकि राइंका भीरी का नाम शहीद मुरलीधर के नाम, जग्गी मोहनखाल मोटर मार्ग का नाम शहीद फते सिंह के नाम करने, व्यूंग से मैंखडा सड़क स्वीकृत करने की भी घोषणा की। साथ ही सीएम ने कहा कि जितने भी ज्ञापन क्षेत्रीय जनता द्वारा प्राप्त हुए हैं उन पर हर संभव कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। साथ ही उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं और जनता की मांग के अनुरूप सीएम द्वारा की जाने वाली घोषणाओं के बारे में अवगत कराया गया। मेले के दौरान मेला समिति एवं विधायक द्वारा सीएम को चांदी का मुकुट पहनाया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वाचस्पति सेमवाल, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, क्षेपंस भूपेंद्र भंडारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश्वरी देवी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, महावीर पंवार, गंभीर सिंह बिष्ट, सुरेंद्र रावत, ओमप्रकाश बहुगुणा, कुलेंद्र राणा, विक्रम कंडारी, गिरविर बिष्ट, शशि नेगी, सुनीता जोशी, सम्पूर्णानंद सेमवाल, मेहवान सिंह, सतीश सेमवाल, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, एसडीएम अर्पणा ढौंडियाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button