डीएम के निर्देशों पर एसडीएम ने किया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत त्यूखंर मे अतिवृष्टि के चलते बड़े स्तर पर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। आवासीय भवनों के साथ ही कृषि भूमि को क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षति के निर्देशों पर एसडीएम जखोली परमानंद ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।
डीएम ने दिए तत्काल नुकसान का आंकलन करने के निर्देश
बुधवार सुबह करीब 6 बजे बादल फटने के चलते त्यूंखर के खेन्जवा नामी तोक बस्ती के बीच मे बादल फटने के कारण काश्तकारों की कई हेक्टेयर जमीन मलबे में तब्दील हो गई। जहां बादल फटा ठीक उस स्थान से करीब 10 मीटर की दूरी पर सरत सिह पुत्र सदर सिह का आवासीय भवन स्थित भी खतरे की जद में आ गया। मकान को भारी खतरा बना है। यही नहीं इसी के पास दिनेश सिह पुण्डीर की गौशाला स्थित है। गौशाला के अन्य दो भैस भी बंधी थी, गनीमत रही कि स्लाईडिंग उस ओर नही आया, जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। वहीं सम्पूर्ण सिंह व रतन सिह के शौचालय भी खतरे की जद में है।
अत्यधिक बारिश से पानी और मलबा आवासीय भवनो के ऊपर आया
अतिवृष्टि के चलते खेन्जवा तोक सहित त्यूखंर गांव मे पेयजल लाइन व पैदल सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए। बताते चलें कि त्यूखंर गांव में अतिवृष्टि के चलते सुन्दर सिह पुत्र फते सिह के आवासीय भवन के ऊपर से भारी मलबा आ जाने के कारण मकान बाल बाल बचा। यह मलबा ऊपर से खेतो को रौंदते हुए इनकी आवासीय भवन तक पहुंचा, जिससे कि पूरे परिवार मे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं रघुवीर सिह कैन्तूरा के दुकान के ऊपर से लैण्डस्लाईडिंग के कारण सारा मलबा दुकान के अन्दर घुस गया। त्यूखंर के काणांखाल तोक में गोविंद सिंह पंवार के मकान के ऊपर से भारी मलबा आने से मकान खतरे की जद मे है। धनोली मे भी गोविंद सिह पुत्र चन्दर सिह के मकान के ऊपर से भारी भूस्खलन के चलते आवासीय भवन को भी भारी खतरा हो गया है, अभी भी मलबा आने का सिलसिला जारी है।
आवासीय भवन और कृषि भूमि को हुई क्षति
इधर, जखोली क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण आवासीय भवन और कृषि भूमि को हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एसडीएम जखोली को तत्काल क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जिसके बाद एसडीएम जखोली परमानंद ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही त्वरित राहत एवं बचाव कार्य एवं नुकसान का जायजा लेने के लिए डीएम के निर्देशन में राजस्व, एनडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जो भी आवासीय भवन एवं कृषि भूमि को नुकसान हुआ है एवं जो भी पेयजल, विद्युत की लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं तथा हुए नुकसान का तत्काल आंकलन करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी क्षतिग्रस्त योजनाओं का आंकलन कर बंद पेयजल व विद्युत लाइनों को यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश गए हैं।