उत्तराखंड

फूलदेई महोत्सव में बच्चों ने दिखाया जोरदार उत्साह

फूलदेई महोत्सव

रुद्रप्रयाग। दस्तक परिवार द्वारा अगस्त्यमुनि में 14 वां फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जात्रा कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फूलदेई महोत्सव में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 36 टीमों के 400 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर युवा पत्रकार रेनू सकलानी को उम्मीदों के पहाड़ सम्मान से सम्मानित किया गया।

घोघा जात्रा में 36 टीमों में 400 बच्चों ने किया प्रतिभाग

घोघा जात्रा के दौरान चला फुल्यारी फूल डाल्योला, अपड़ा घोघा खूब नचौला जैसे गीतों को गाते हुए फुलारी बच्चों की टोलियों ने धूम मचा दी। खेल मैदान अगस्त्यमुनि से शुरू हुई घोघा सांस्कृतिक जात्रा अगस्त्यमुनि बाजार से होते विजयनगर तथा वापस खेल मैदान में समाप्त हुई। विभिन्न पहाड़ी भेष भूषा के साथ घोघा एवं अन्य निशाणों को नचाते हुए बच्चे जब बाजार में निकले तो उनका स्वागत करने के लिए स्थानीय निवासी, व्यापारी एवं राहगीर जगह जगह पर खड़े थे। सांस्कृतिक यात्रा के बाद खेल प्रांगण में घोघा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्राथमिक वर्ग में गुरुकुल नेशनल स्कूल अगस्त्यमुनि प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जैली द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही, जूनियर वर्ग में राइका कण्डारा प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा गुरुकुल नेशनल हाईस्कूल अगस्त्यमुनि तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट घोघा का पुरस्कार बुंरास घोघा टीम विजयनगर को दिया गया।

अकेले घोघा नचाने का अभिनव प्रयोग करने पर योगेश मलासी को किया सम्मानित

जबकि अकेले घोघा नचाने का अभिनव प्रयोग करने वाले योगेश मलासी को भी सम्मानित किया गया। महोत्सव में बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में सहयोग किया गया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गए। रिन्यू पावर प्रोजेक्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों को भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर दस्तक परिवार द्वारा जनपद के जखोली विकास खण्ड के सकलाना ग्राम निवासी युवा पत्रकार रेनू सकलानी को ‘उम्मीदों के पहाड़‘ सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी ने कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम होने आवश्यक हैं। उन्होंने दस्तक परिवार की पहल का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि लेखक एवं वरिष्ठ साहित्कार रमाकान्त बेंजवाल एवं जिपंस कुलदीप कण्डारी ने कहा कि अपनी माटी, अपनी पहचान और अपनी विरासत से नई पीढ़ी को रूबरू करवाने और उन्हें जोड़ने का जो प्रयास दस्तक परिवार ने किया है वह सराहनीय है।

युवा पत्रकार रेनू सकलानी उम्मीदों के पहाड़ सम्मान से हुई सम्मानित

सम्मानित होने पर युवा पत्रकार रेनू सकलानी ने कहा कि अपनी गृह जनपद में सम्मानित होना उनके लिए गौरव एवं प्रेरणा दायक है। आज जिस मुकाम पर वह पहुंची हैं उसमें स्थानीय समाज और रचनात्मक वृति के लोगों का भी अहम योगदान है। आयोजन समिति के सदस्य हरीश गुसाईं एवं दीपक बेंजवाल ने कहा कि यह मात्र प्रतियोगिता नहीं है बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक हस्तान्तरित करने का एक जरिया है। कालिका काण्डपाल ने अतिथियों का स्वागत ककिया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल ने किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका उम्मेद आर्य, राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित एवं अंकित रावत ने निभाई। महोत्सव में पीजी कालेज अगस्त्यमुनि के एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा सराहनीय सहयोग दिया गया। महोत्सव को बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रायोजित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान सभासद भूपेन्द्र भण्डारी, दिनेश बेंजवाल, उमा प्रसाद भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, रिन्यू पावर प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि पृथ्वीपाल रावत, अनसूया मलासी, रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुशील गोस्वामी, गजेन्द्र रौतेला, सुधीर बर्त्वाल, हेमन्त फरस्वाण, ललिता रौतेला, कुसुम भट्ट, माधव सिंह नेगी, विनीता रौतेला, उमा कैन्तुरा, माधुरी नेगी, हैप्पी असवाल, हिमांशु भट्ट, दीपक सेमवाल, रोहित रावत, प्रकाश बड़वाल, हेमन्त चौकियाल सहित कई आयोजन समिति के समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button