उत्तराखंड

हर्षोल्लास के साथ मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

पीएम ने देश का मान बढ़ाने के साथ ही किए ऐतिहासिक कार्य: चौधरी

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा ने रुद्रप्रयाग जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर एक दूसरे को मिठाई बांटी गई साथ ही युवा मोर्चा के दो सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं ने बाबा केदार से पीएम के दीर्घायु की प्रार्थना की।

युवा मोर्चे के दो सौ से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान

शनिवार को मुख्यालय सहित जिलेभर के अनेक मंडलों में भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। स्थानीय जनता ने भी भाजपा के कार्यक्रम में भाग लेकर पीएम का जन्म दिन मनाया। मुख्यालय में मिष्टान वितरण, पाठ-पूजा का आयोजन के साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा प्रतिभाग करते हुए कार्यकर्ता एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत है। उनके जीवन और व्यक्तित्व से हर दिन नई सीख मिलती है। उन्होंने पीएम द्वारा देश के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ने साथ ही 8 सालों में देश निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहा है। उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।

आठ सालों से देश की हो रही है निरंतर उन्नति

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्य, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण आल वेदर रोड का निर्माण सहित बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य संचालित किए जा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि भाजपा जिला संगठन के द्वारा पूरे जिले में सभी मण्डलों एव बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया है। विभिन्न कार्यक्रम पार्टी संगठन की और किये जा रहे। भाजयुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास डिमरी के नेतृत्व में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 200 से ज्यादा युवाओं द्वारा ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र भंडारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन उनके व्यक्तित्व पर आधरित प्रदर्शनी लगाई गई एवं मोदी @20 बुक्स का स्टाल लगाकर उनका वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, महावीर पंवार, अजय सेमवाल, कुलदीप नेगी आजाद, जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, सुरेंद्र जोशी, मेहरवान रावत, सुभाष पुरोहित सहित कई कार्यकर्ताअ एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button