रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गिर गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन में 2 के मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दोनों महिलाएं हैं। जबकि घटना से भयभीत वाहन चालक बेहोश है और जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। पुलिस और टीडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी है।
कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मय फोर्स मौके पर राहत कार्य में जुटे है।