बौंठा से वापस श्रीनगर जा रहा था युवक
रुद्रप्रयाग। तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बौंठा-खेड़ी बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन सड़क से खाई में कई जगहों पर टकराते हुए करीब एक किमी नीचे गिरा। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इस स्थान पर सड़क की स्थिति काफी खराब बताई जा रही है। बुधवार को सांय करीब पौने 5 बजे श्रीनगर निवासी सुरेश रावत अपने परिवार को बौंठा छोड़कर वापस आ रहा था। तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर बौंठा की तरफ से रुद्रप्रयाग आ रही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में सवार सुरेश रावत उम्र 30 साल की घटना में मौत हो गई। इधर तेज बारिश में आपदा प्रबंधन और पुलिस टीम को राहत बचाव में मुश्किलें उठानी पड़ी। बाद में काफी प्रयासों के बाद शव को खाई से निकाला गया। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार डीडीआरएफ की फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जबकि कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि वाहन में केवल सुरेश रावत ही बैठा था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
———-