रुद्रप्रयाग। केदानाथ हाईवे पर तरसाली के पास पहाड़ी से करीब 50 मीटर हिस्सा टूट गया है जिससे हाईवे बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में एक वाहन के दबने की संभावना है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल एनएच लोनिवि को मलबा हटाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
केदारनाथ हाईवे तरसाली में 50 मीटर पहाड़ी टूटने से बंद
जानकारी के अनुसार सांय 4 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ हाईवे में तरसाली के पास पहाड़ी का करीब 50 मीटर हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिरा है जिससे मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। जो लोग गौरीकुंड से वापस लौट रहे थे वह भी मार्ग में फंस गए हैं।
हाईवे के दोनों ओर फंसे लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तरसाली में पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। सूचना है कि मलबे में एक वाहन के चपेट में आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मलबा हटाने के बाद ही इसका पता लग सकता है। हाईवे खुलवाने के लिए एनएच को सूचित कर दिया गया है जिसके बाद जल्द ही मलबा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
——