रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि ग्राम बोरा दुर्गाधार में, स्व० नरेंद्र लाल टम्टा ( सूबेदार आइटीबीपी के परिजनों द्वारा बड़े भावपूर्ण श्रद्धा के साथ शहीदों को याद करते हुए स्वर्गीय नरेंद्र लाल टम्टा की पांचवी पुण्य स्मृति में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि देवेंद्र लाल टम्टा ( सूबेदार सेवानिवृत्ति आइटीबीपी ) के द्वारा समय अनुसार ध्वजारोहण किया गया। समस्त पूर्व सैनिकों एवं सभी ग्राम वासियों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए हैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
स्व०, नरेंद्र लाल टम्टा जी के समस्त परिवार जन उपस्थित रहे परिवार से पुरुषोत्तम प्रसाद ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बड़े हर्ष और गर्व के साथ कहना पड़ रहा है हमारे दादाजी नोमु टम्टा फौज में कैप्टन रह चुके हैं उसके बाद उनके चार पुत्र फौज में सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में उनके पौत्र पोत्री, असम राइफल में कार्यरत हैं हमारे परिवार से 3 व्यक्ति देश सेवा के दौरान स्वर्गीय हुए हैं हर 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन हमारे घर में भारत की शान तिरंगे को बड़े हर्ष उल्लास के साथ ध्वजारोहण किया जाता है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग
मानेंद्र कुमार ने कहा आज पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आज के दिन सभी लोगों में देशभक्ति सद्भाव का माहौल बना हुआ है और हम उन वीर सपूतों को याद करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे
इस शुभ अवसर पर देवेंद्र लाल टम्टा, सेवानिवृत्ति सूबेदार आइटीबीपी) सूरज लाल टम्टा, सेवानिवृत्त एसआई उत्तराखंड पुलिस) रघुवीर लाल टम्टा, सेवानिवृत्त ईएमआई आर्मी) नरेश लाल टम्टा हेड कांस्टेबल 40 वी वाहनी पीएसी हरिद्वार) मानेंद्र कुमार, पुरषोत्तम प्रसाद, भुवनेश लाल टम्टा, गोकुल लाल टम्टा, दिनेश राज, लक्ष्मीकांत टम्टा, लीला देवी, प्रियंका देवी, सर्वे श्रीदेवी, धीषराज , राधा कृष्ण चमोला, कांति, विश्वकांत, एवं ग्राम सभा के सभी बड़े बुजुर्ग मातृ शक्तियां, सभी लोगों उपस्थित थे।