रुद्रप्रयाग। बीती रात रुद्रप्रयाग के औंण गांव में भारी बोल्डर गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अच्छा हुआ कि घटना के दौरान मकान के भीतर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना से गांव के लोग भारी दहशत में है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
औंण गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग नगर से लगे औंण गांव में बीते कुछ दिनों से पहाड़ी से बोल्डर गिरने की खबरें आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रेलेवे की सुरंग बनने के कारण गांव में इस तरह की घटनाएं हो रही है। बीती रात पहाड़ी से जसपाल सिंह के मकान के ऊपर भारी बोल्डर गिरा जिससे दो कमरों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। रात को ही बर्सू गांव के ग्राम प्रधान अनूप सेमवाल, राजस्व उप निरीक्षक मोहम्मद शफीक अहमद मौके पर पहुंचे। जबकि सोमवार सुबह कानून गो राजपाल रावत, नायब तहसीलदार प्रताप सिंह एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार एवं रेलवे की टीम ने मौके का निरीक्षण किया।
राजस्व, रेलवे और आपदा की टीम ने किया गांव का निरीक्षण
रेलवे द्वारा अब सुंरग निर्माण के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के दौरान औंण गांव में रहते हुए स्थिति का जायजा लिया जाएगा। यदि ब्लास्टिंग से गांव को खतरा होगा तो ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे। ग्राम प्रधान अनूप सेमवाल ने बताया कि जिस तरह गांव में पहाड़ी से बोल्डर गिरने की घटनाएं हो रही है उसके पीछे का कारण रेलवे की सुरंग निर्माण हो सकता है। गांव में प्रकाश सिंहर, हरेंद्र कप्रवाण, गजे सिंह, गोपाल सिंह, पर्मा सिंह आदि के मकान को भी खतरा बना है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।