उत्तराखंड के अधिकांश शहर और कस्बों में हुआ प्रदर्शन
देहरादून। भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ ही लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारी-कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तराखंड में उबाल रहा। राज्य के अधिकांश शहर और कस्बों में युवा बेरोजगारों ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। कई जगहों पर सरकार का पुतला दहन किया गया तो कई जगहों पर हाथ में गुलाब और बैनर लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए गए।
युवाओं के आंदोलन का विपक्षी दलों का भरपूर समर्थन
बीते दिन राजधानी में राजपुर रोड पर बैठे हजारों बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। जिसमें कई को चोटें आई। युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। अब इस घटना को लेकर उत्तराखंड में युवाओं में जबर्दस्त आक्रोश है।
सरकारी भर्तियों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून के साथ ही रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, उत्तरकाशी, पौड़ी, गोपेश्वर आदि स्थानों में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों पर कार्यवाही को लेकर नारेबाजी की। सरकार का पुतला दहन किया। युवाओं के समर्थन में कई विपक्षी दल भी सामने आए हैं।
कई जगहों पर किया पुतला दहन तो कई जगहों पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन
कांग्रेस ने इसे पहाड़ के युवाओं का उत्पीड़न बताया। कहा कि एक ओर शांति से अपनी जायज मांग और अधिकार के लिए लड़ रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। कहा कि सरकार द्वारा जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई आंदोलन जारी रहेगा।
—-