10 सालों तक संभाला बीकेटीसी में सीईओ का कार्यभार
देहरादून। करीब 10 सालों से श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी का कार्यभार संभाल रहे बीडी सिंह का शासन द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया। हालांकि उनके स्थानांतरण को लेकर काफी समय से चर्चा की जा रही थी किंतु बीकेटीसी में उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जा रहा था।
बीती रात उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सेवाएं दे रहे 33 आईएफएस अफसरों की स्थानांतरण सूची जारी की। तबादला सूची में बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह का नाम भी शामिल है। बीडी सिंह को उपनिदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क देहरादून के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया। शासन द्वारा उन्हें चारधाम यात्रा समाप्ति तक बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी का कार्य देखने का भी निर्णय लिया गया।
—