उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में गठित टीम करेगी मामले की जांच
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को सलाखों के पीछे डालने और कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरे मामले की एसआईटी जांच की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उप महानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच शुरू की जाए, ताकि इस कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा दी जा सके।
सीएम ने ट्वीट कर दी एसआईटी जांच कराने की जानकारी
इधर, आज सुबह चीला नहर से अंकिता का शव बरामद कर दिया गया है। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को सरकार के निर्देशों पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बीती रात आरोपियों के गैर कानूनी बने रिजॉट पर बुल्डोजर चला दिया गया है। बता दें कि पुलिस ने भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 19 साल की अंकिता हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि की तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी जनपद के यमकेश्वर में हुई अंकिता की हत्या ने प्रदेश के लोगों को झकझोर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार बेटी बचाने के तमाम दावे कर रही है किंतु इस तरह के कृत्य उत्तराखंड को शर्मसार ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि बेटियों की सुरक्षा पर भी बड़े और गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हत्याकांड पर पुलिस पर खड़े किए कई सवाल
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए इससे बड़ी और दुखदाई बात क्या होगी कि मृतका का पिता बेटी की गुमशुदगी रिर्पोट लिखाने के लिए चार दिन तक घूमता रहा किंतु रिर्पोट लिखने में भी आनाकानी की गई। इस मामले में पुलिस और राजस्व पुलिस की भूमिका भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा सरकार में पहाड़ों में बेटियां सुरक्षित नहीं है।