
गोपनीय मतदान में 14 सदस्यों ने किया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी का बबाल अब शांत हो गया है। शनिवार को जिला पंचायत सभागार में अपर जिला जज कंवर अमनिन्दर सिंह की मौजूदगी में हुए गोपनीय मतदान में 14 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। जबकि विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा और अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में नहीं पड़ा एक भी मत
जिला पंचायत में शनिवार को हुई कार्रवाई का नोटिस जिला पंचायत रुद्रप्रयाग कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया है। जिला पंचायत सभागार में हुई गोपनीय कार्रवाई में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसके बाद गोपनीय मतदान किया गया जिसमें 18 सदस्यों की जिला पंचायत में 14 सदस्य शामिल हुए। 4 सदस्य अनुपस्थित रहे। 14 सदस्यों ने ही मतदान किया जबकि सभी 14 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े। जबकि अविश्वास के विरोध में एक भी मत नहीं पड़ा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। अब रिर्पोट शासन को भेजी गई है जिस पर देर रात्रि तक फैसला आ सकता है।