उत्तराखंड

अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक यात्रा से पहले की जाएं सभी तैयारियां पूरी- डीएम

केदारनाथ यात्रा को लेकर स्थलीय निरीक्षण

डीएम-एसपी ने किया अगस्त्यमुनि से गौरीकुंड तक यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा की व्यवस्थाओं का सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अगस्त्यमुनि से लेकर गौरीकुंडक का भ्रमण किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े अफसरों को उनके स्तर से बचे शेष कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी तरह लापरवाही न की जाए।
यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एनएच के अफसरों को हाईवे पर पड़े गड्डे ठीक करने, मरम्म्त कार्य, नवनिर्मित सौड़ी पुल पर अगस्त्यमुनि की ओर से अवरुद्ध हो रहे सड़क मार्ग से मलबा हटाने, पुल का कार्य पूर्ण करने, चंद्रापुरी नवनिर्माण पुल को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि चन्द्रापुरी में जाम की स्थिति के लिए छोटे और बडे वाहनों को बेहतर संयोजन की व्यवस्था बनाई जाए। निर्देश दिए कि जिन स्थानों में पानी सड़क में आ रहा है उन स्थानों में नाली बनाई जाए ताकि स्रोतों का पानी सड़क में न बहने पाए। नालियों की साफ-सफाई करने के लिए भी एनएच को निर्देशित किया गया। कहा कि गौरीकुंड में सड़क किनारे जो भी मलबा व सामग्री पड़ी है उसे रविवार शाम तक हटवा लिया जाए।

सड़क, बिजली, पानी और पार्किंग की सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले पूरी हों
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि सीतापुर में वाहनों के लिए की जा रही पार्किंग व्यवस्था के लिए जिस ठेकेदार द्वारा पार्किंग का संचालन किया जाएगा उसी के द्वारा पार्किंग स्थल में विद्युत व्यवस्था, पानी एवं शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। सीतापुर में दूसरी पार्किंग में जिसका संचालन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा भी ऐसी व्यवस्था संबंधित ठेकेदार द्वारा सुनिश्चित कराई जाए। कहा कि ठीक कार्य नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्किंग स्थल में उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा पड़ी निर्माण सामग्री को कल शाम तक हटवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि यदि कल शाम तक उनके द्वारा सामग्री नहीं हटाई जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने सुलभ को निर्देशत करते हुए कहा कि सीतापुर पार्किंग स्थल में पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था करने, साफ-सफाई एवं संचालन के लिए कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को यात्रा मार्ग में शौचालय तैयार करने के निर्देश दिए। सोनप्रयाग पार्किंग स्थल में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूरा करने, सीढियों में दो दिन के भीतर रैलिंग लगाने, जल संस्थान को यात्रा मार्ग में पेयजल व्यवस्था दुरस्त रखने, वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिए। सोनप्रयाग में शटल व्यवस्था पार्किंग स्थल में सत्यशाही कंपनी के निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए।

हेली ऑपरेटरों के साथ जल्द होगी आवश्यक बैठक
डीएम ने पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा हैली ऑपरेटरों के साथ भी एक आवश्यक बैठक कराने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग, गौरीकुंड में व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी अपनी-अपनी-दुकानों में रेट लिस्ट अवश्य चस्पा करें। कोई भी दुकानदार प्लास्टिक थैली का किसी भी दशा में उपयोग न करें, यदि किसी द्वारा प्लास्टिक का उपयोग करना पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रतिष्ठानों में साफ सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर यात्रा से जुड़े सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
——–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button