विज्ञापन जारी होने के दो साल बाद भी नहीं दी सरकार ने नियुक्ति
रुद्रप्रयाग। एलटी नियुक्ति संघर्ष समिति रुद्रप्रयाग के बैनर तले सभी सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यथियों द्वारा कलक्ट्रेट में एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई। इस मौके पर चयनित अभ्यर्थियों ने भर्ती विज्ञापन जारी होने के दो साल बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे चयनित अभ्यर्थियों के सम्मुख संकट पैदा हो गया है। यदि शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
डीएम के माध्मय से दिया प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को दिए ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने कहा कि 5 सितंबर 2022 से अपनी नियुक्त की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा देहरादून में एलटी चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायकों, सांसदों एवं उच्च जनप्रतिनिधियों से कई बार की मुलाकातें कर चुके हैं जबकि कई बार उन्हें ज्ञापन दे चुके हैं किंतु इस मामले में अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नही की गई। कहा कि एलटी भर्ती परीक्षा 13 अक्टूबर 2020 को विज्ञापित हुई थी जबकि 31 दिसंबर 2021 को इसकी परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। भर्ती विज्ञापन जारी होने के 2 साल पूरे होने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त से वंचित रखा गया है।
शीघ्र नियुक्ति न मिली तो देहरादून में करेंगे परिवार सहित भूख हड़ताल शुरू
कहा कि इसी विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी एलटी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि उन्हें नियुक्ति देने के मामले में सरकार द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभ्यर्थी अंकिस डिमरी, रुचि गोस्वामी, पंकज थपलियाल, पूजा बुटोला, मानसी रतूड़ी, बीना नेगी, ज्ञानी नेगी, अमित नौटियाल आदि ने कहा कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र नियुक्ति नहीं दी गई तो वह, सपरिवार देहरादून में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।