रुद्रप्रयाग। आज केदारनाथ धाम में सुबह से ही लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है जबकि यात्रियों को मुश्किलें हो रही है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सोनप्रयाग में साढ़े 10 बजे बाद यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया। वहीं रुद्रप्रयाग सहित अनेक कस्बों में यात्रियों को केदारनाथ के खराब मौसम की जानकारी देते हुए उनसे संबंधित कस्बों में रुकने का आग्रह किया गया। सोनप्रयाग सीतापुर आदि स्थानों पर करीब 10 हजार यात्री ठहरे हैं।
केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी से मुश्किलें बढ़ी
केदारनाथ धाम में सोमवार को सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। जबकि यात्रा मार्ग में बारिश हो रही है। बारिश और बर्फबारी के कारण मार्ग में फिलसन हो गई है जबकि केदारनाथ धाम में और भी दिक्कतें हो रही है। हालांकि यात्रियों में भगवान के प्रति अटूट आस्था के चलते मौसम भी उनके कदम नहीं रोक रहा है किंतु देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन स्वयं यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर रहा है।
मौसम ठीक होते ही यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने का दिया जा रहा सुझाव
सोमवार को सोनप्रयाग से साढ़े 10 बजे बाद यात्रियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप नौडियाल ने बताया कि साढ़े 10 बजे तक 60 48 तीर्थयात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा गया। जबकि इसके बाद प्रशासन के निर्देशों पर खराब मौसम के चलते यात्री सोनप्रयाग में ही रोक गए। वहीं रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों को मौसम ठीक होने तक ठहरने का आग्रह किया जा रहा है।
पुलिस रुद्रप्रयाग सहित अनेक स्थानों पर कर रही यात्रियों को नगरीय कस्बों में ठहरने का आग्रह
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम में मौसम काफी खराब हो रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यात्रा का संचालन किया जा रहा है। अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है ऐसे में सोमवार को साढ़े 10 बजे बाद सोनप्रयाग से यात्री आगे नहीं भेजे गए। यात्री मौसम ठीक होने पर ही अपनी यात्रा करें और प्रशासन एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करें।