उत्तराखंड

दस वर्ष से पुराने आधार कार्ड होंगे अपडेट

आधार अपडेट

कार्ड धारकों को अपना पता और पहचान पत्र कराना होगा अपडेट

रुद्रप्रयाग। अब, हर ऐसे व्यक्ति जिन्होंने दस साल से पहले अपना अधार कार्ड बनाया हो उन्हें, आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। इसके लिए अपना पता और पहचान को अपडेट कराने की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आधार कार्ड अपडेट को लेकर संबंधित अफसरों की बैठक ली।
केंद्र सरकार के निर्देशों पर यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) देशभर में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए सशक्त कदम उठा रही रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार मॉनीटरिंग समिति की बैठक राज्य स्तरीय यूआईडीएआई अधिकारियों के साथ संपंनं हुई। इस मौके पर बताया गया कि दस वर्ष से पुराने सभी आधार कार्ड धारकों की पहचान एवं पते का सत्यापन कर अपडेट किया जाएगा। इस कार्य में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर भी सहमति बनी।
एनआईसी सभागार में आधार समिति की आयोजित बैठक में परियोजना प्रबंधक यूआईडीएआई शिव उनियाल ने बताया कि केंद्र सरकार आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए देशभर में अभियान चला रही है। प्रमुख तौर पर दस वर्ष से पुराने आधार कार्डों का पुनः सत्यापन कर पता अपडेट करवाना सरकार की प्राथमिकता है। नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण के साथ ही आधार कार्ड बनवाने पर भी केंद्र सरकार का जोर है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने जिला स्तर पर भी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए तैयार रहने को कहा। उनियाल ने कहा कि उक्त दोनों अभियानों को सफल बनाने के लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button