
रुद्रप्रयाग। जनपद में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, उपाध्यक्ष रितु नेगी सहित 16 जिला पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है। अध्यक्ष पूनम कठैत को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शपथ दिलाई जबकि इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत ने 15 सदस्यों को शपथ दिलाई। सभी ने नव निर्वाचित बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई दी।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अध्यक्ष पूनम कठैत को दिलाई शपथ
शुक्रवार को गुलाबराय स्थित रुद्राक्ष वेडिंग हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भंडारी की मौजूदगी में रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत को शपथ दिलाई गई जबकि इसके बाद उपाध्यक्ष रितु नेगी, सदस्य अमित कुमार मैखंडी, ग्यालू लाल, गंभीर बिष्ट, प्रीति पुष्पवाण, जयवर्धन कांडपाल, सरोज देवी, निर्मला बहुगुणा, भारत भूषण भट्ट, संपंन नेगी, विमला देवी, पवन कुमार, किरन नौटियाल, सुबोध बगवाड़ी, किरन देवी आदि ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष पूनम कठैत, उपाध्यक्ष रितु ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही जनपद के विकास का संकल्प लिया।
इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और जनपद के विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। श्रीनगर नगर निगम की महापौर ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पुष्प गुच्छ, केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सेवायोजन विभाग में अनुदेशक किशन रावत ने किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष महावीर पंवार, अजय सेमवाल, सुमंत तिवारी, सुमन नेगी, पूर्व जिपंअ विक्रम पटवाल, बुद्धिवल्लभ ममगाईं, गिरवीर रावत, सुमन जमलोकी, पार्वती गोस्वामी, बद्री प्रसाद ममगाईं, शशी नेगी, आलोक नेगी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी संजय कुमार आदि मौजूद थे।
सबसे छोटी उम्र की उपाध्यक्ष बनी रितु नेगी-
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में उपाध्यक्ष पद पर अब तक सबसे कम उम्र की रितु नेगी ही काबिज हो पाई है। स्यूर वार्ड से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रितु नेगी को छोटी उम्र में ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने का अवसर मिला है। वह वर्तमान में 24 साल की है। शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षित होने के साथ ही छोटी उम्र की बेटी रितु को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी।
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के दो सदस्य नहीं ले पाए शपथ-रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के कंडारा वार्ड के सदस्य अजयवीर भंडारी कोर्ट से स्टे के चलते शपथ नहीं ले पाए। जबकि बजीरा वार्ड की सदस्य विमला देवी स्वास्थ्य कारणों से शपथ ग्रहण समारोह में नही पहुंच सकी। दो सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल न होने से 18 सदस्यों वाली जिला पंचायत में 16 सदस्य ही शपथ ले पाए।—————–