
गौचर। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में रेलवे विकास निगम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गौचर के पास टनल 15 पैकेज 8 का ब्रेक थ्रू कर दिया गया है। इस कामयाबी पर मेघा के अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूरों ने इस कामयाबी पर खुशी जताई है।
रेलवे परियोजना को लेकर बन रही सुंरग का काम काफी तेज गति से चल रहा है। रविवार को रेलवे को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गौचर के पास पैकेज 8 में एक सुरंग को ब्रेक थ्रू करने में सफलता पा ली गई। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के सहयोग से मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) और इटालफर-लोम्बार्डी ज्वाइंट वेंचर (जेवी) के बीच सहयोगात्मक प्रयास से यह सफलता पाई गई।
इस टनल-15 की कुल लंबाई 7055 मीटर है। एडिट पर खुदाई का काम 7 मार्च 2021 को शुरू हुआ था। जबकि 26 दिसंबर 2021 को एस्केप टनल तक संपादन पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर मेघा कंपनी के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं मजदूर शामिल थे।
—–