रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं विकास समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय बच्छणस्यूं महोत्सव का शुभारंभ कर दिया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों एवं महिला मंगल दलों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जबकि बच्छणस्यूं मंडाण ग्रुप द्वारा महाभारत कालीन गैंडा कौथीग नाटय आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शकों ने देर सांय तक महोत्सव का आंनद लिया।
बच्छणस्यूं मंडाण ग्रुप ने किया महाभारत कालीन गैंडा कौथीग नाटक का मंचन
बच्छणस्यूं क्षेत्र के बैरांगना में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि मेले पौराणिक संस्कृति के परिचायक हैं जिन्हें संजोए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि आगामी वर्षो में मेले को भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। ताकि सम्पूर्ण क्षेत्र के लोग यहां पहुंच सके। पहले दिन कीर्तन मंडली मुस्यागांव की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जबकि महिला मंगल दल के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जूनियर स्कूल बैरांगना, रेनबो स्कूल राइका बाडा छात्रों के साथ ही महिला मंगल दल क्वली ने गिर गेंदुवा की शानदार प्रस्तुति दी। निहारिका जोशी ने एकल स्तुति, देव सिंह कंडारी ने एकल गायन, गीता ने एकल गायन की प्रस्तुति दी।
तीन दिवसीय महोत्सव के पहले दिन हुई कई आकर्षक प्रस्तुतियां
इसके अलावा बच्छणस्यूं मंडाण ग्रुप की ओर से महाभारत कालीन गैंडा नाटय आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शकों ने देर सांय तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आंनद लिया। जबकि ग्रामीणों ने मेले में खूब खरीददारी की। इस दौरान मेले में बालीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें राइका बरसूडी, राइका बाडा, राइका पिृतधार, ग्राम गहडखाल के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। मेले में मेला सचिव सोबन नेगी, बुद्धिबल्लभ मंमगाई, कोषाध्यक्ष प्रदीप मलासी, कैलाश भट्ट, जय किशान, शशि चमोली, प्रकाश चमोली, डा. प्रकाश चमोली, मुकेश सिलोडी, जसपाल गुंसाई सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजदू थे।
———–