
रुद्रप्रयाग। आदर्श रामलीला समिति बरसू (पुनाड़) में आयोजित रामलीला में रविवार रात्रि सूर्पणखा लीला का मंचन किया गया। इस दौरान दर्शकों से रामलीला पांडाल पूरी तरह खचाखच भरा रहा। इस दौरान सूर्पणखा के साथ ही राम, लक्ष्मण, रावण के साथ ही हास्य व अन्य सभी कलाकारों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। देर रात तक दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया।
रामलीला से हमें जरूर कुछ न कुछ सीख लेने की जरूरत: अमरदेई
मुख्यालय स्थित पुनाड़ में रामलीला के छटवें दिन सूर्पणखा लीला के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य शीला रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थी। जिपंअ अमरदेई शाह ने कहा कि रामलीला का मंचन हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। इसलिए हमें इस मंचन से कुछ न कुछ सीखकर जरूर जाना चाहिए। उन्होंने समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि शीला रावत ने भी आयोजन की प्रशंसा की। कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें प्ररेणा लेनी चाहिए।
आदर्श रामलीला समिति बरसू पुनाड़ द्वारा पुनाड़ में कराई जा रही रामलीला
रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रवीन सेमवाल, डारेक्टर दिनेश चन्द्र सेमवाल, वीरेंद्र नौटियाल, दुर्गा नौटियाल, नरेंद्र नौटियाल एवं राकेश नौटियाल की देखरेख में पूर्व नपा अध्यक्ष रेखा सेमवाल एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष आशा सेमवाल के हाथों सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। इसके बाद राम-लक्ष्मण का पंचवटी में आना और सूर्पणखा से संवाद एवं लक्ष्मण द्वारा नाक कान काटने का दृश्य दिखाया गया।
इस बीच हास्य कलाकार शुभम डियून्डी एवं कालिका सेमवाल ने बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। सूर्पणखा का अपने रावण के पास जाने और रावण द्वारा सीता का हरण करने का दृश्य दिखाया गया। रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रवीन सेमवाल ने नगर के अधिक से अधिक लोगों से रामलीला देखने का आह्वान किया है।
———-