देहरादून। प्रदेशभर में बारिश से हो रहे लगातार नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जनपदों में प्रवास कर राहत एवं बचाव कार्यो को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा है।
सीएम ने अपेक्षा की है कि इससे प्रशासनिक सिस्टम भी तेजी से कार्य करेगा।
बीते कई दिनों से उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में बारिश से आपदा के हालात बने हैं। लगातार टूट फूट के साथ ही लोगों के सामने जान बचाने का संकट बना है। कई जगहों पर जनहानि भी हो रही है। कहा कि शासन व प्रशासन के संबंधित अधिकारी कर्मचारी राहत व बचाव कार्यों में तत्परता से लगे हैं। वह स्वयं भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सीएम ने आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यो को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंत्रियों को अपने-अपने जनपदों में प्रवास करने को कहा है ताकि लोगों को परेशानी के मौके पर बेहतर मदद मिल सके।
——-