रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार बीते दो दिनों से केदारनाथ में डटे रहे। उन्होंने बुधवार को भारी बर्फबारी के बीच पूरी केदारपुरी का भ्रमण किया और स्वयं व्यवस्थाएं देखते हुए यात्रियों से बातचीत की। कहा कि किसी भी यात्री को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस बीच पूरी पुलिस टीम के साथ डीजीपी केदारनाथ मंदिर के साथ ही बेस कैंप और घोड़ा पड़ाव तक निरीक्षण करते रहे। उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया कि बुधवार को यात्रा पूरी तरह स्थगित रही। ऋषिकेश, श्रीनगर, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड से एक भी यात्री केदारनाथ नहीं गए।
भारी बर्फबारी के बीच यात्रियों से बातचीत कर बोले किसी को नहीं होने दी जाएगी परेशानी
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में बुधवार को मौसम रुकने लायक नहीं था। इसलिए अभी मौसम ठीक होने तक यात्री केदारनाथ न जाएं। पुलिस मौसम को देखते हुए एडवाइजरी जारी करेगी। मौसम खुलने पर ही यात्री अपनी यात्रा शुरू करें। इस दौरान रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ में पुलिस की व्यवस्थाओं के साथ ही तीर्थयात्रियों की दिक्कतों के समाधान के लिए केदारपुरी का सघन भ्रमण किया। एसपी भी दो दिनों से व्यवस्थाएं देखने के लिए केदारनाथ में ही डटी हैं।
————-