केदारनाथ। यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ में बड़ी घटना हुई है। रविवार को दोपहर 3 बजे बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे कि इसी बीच हेलीपैड पर पिछले पंखे की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
मृतक बताए जा रहे हैं यूकाडा के वित्त नियंत्रक
इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के कारणों की भी जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि वह हेली से उतर रहे थे कि इसी बीच चपेट में आ गए। यह भी बताया जा रहा है कि क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई। एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इधर, 25 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं और इसी दिन से यात्रा की भी शुरूआत हो रही है।