रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की डोली आज ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोली ने अपने पहले पड़ाव गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद डोली कल फाटा पहुंचेगी।
केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा पुजारी को 6 महीने तक बाबा केदार की निर्विघ्नं पूजा अर्चना करने का भी आशीर्वाद दिया गया। केदारनाथ के पुजारी ने पूजा अर्चना के बाद डोली के साथ बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में पैदल यात्रा के लिए प्रस्थान किया। बम बम भोले और जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ डोली को विभिन्न स्थानों से होते हुए केदारधाम पहुंचाया जाएगा।
इस मौके पर ऊखीमठ में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा केदार से आशीर्वाद लिया और संपूर्ण यात्रा काल की समृद्धि, खुशहाली और निर्विघ्नं संपन्न होने की कामना की। डोली 23 अप्रैल को गौरीकुंड और 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां 25 अप्रैल को सुबह 6:20 पर बाबा केदार के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।