रुद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली मांग को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों ने रुद्रप्रयाग नगर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से शीघ्र शिक्षक-कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मुख्यालय स्थित रुद्रा बैंड से पेट्रोल पंप तक किया जूलस प्रदर्शन
रविवार को एनएमओपीएस शाखा रुद्रप्रयाग के महामंत्री राजविलोचन राणा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारियों ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संवैधानिक मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी शिक्षकों द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण बंद करने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है किंतु सरकार इस पर मौन बैठी है। कहा कि यदि शीघ्र पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया गया तो शिक्षक-कर्मचारी बड़ा आंदोलन लड़ने को मजबूर होंगे।
पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो बड़े आंदोलन की होगी तैयारी
इस मौके पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण, महामंत्री दिनेश भट्ट, राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र करासी, आयुवेर्दिक यूनानी फार्मेसिस्ट संघ के अध्यक्ष रजत कुमार, संयुक्त कर्मचारी परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष केएन भट्ट, भानुप्रताप रावत, डीसी सेमवाल, रितु नैथानी, आदिति तिवारी, दीपक भट्ट, राकेश गैरोला, समीर बगवाड़ी, आशीष शुक्ला, हरीश गिरी, प्रियंका सेमवाल, नीलम सजवाण, मीना सिंगवाल, उर्मिला राणा, सतेश्वरी राणा, उर्मिला गुंसाई, दर्शन सिंह रौथाण, राजेश पुरोहित, रितु बाल्मिकी, एमपी थपलियाल सहित कई शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।