कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में यात्रियों ने तीर्थपुरोहितों ने साथ भागीदारी
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड की बेटी अंकिता की हत्या के विरोध में अब देव स्थलों में भी हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। बुधवार देर सांय केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के साथ ही तीर्थपुरोहितों ने अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। मंदिर परिसर में सभी ने एक स्वर में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।
सभी ने एकजुट होकर सरकार से की हत्यारोपियों को कड़ी कार्रवाई की मांग
मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने तीर्थपुरोहितों के साथ कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान जहां देवभूमि में इस जघन्य अपराध और कुकृत्य की निंदा की गई वहीं हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई। केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि देवभूमि में इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी घटना करने की सोच भी न सके। इस मौके पर तीर्थयात्रियों ने भी घटना की निंदा की और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।