विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और केदारनाथ में भी भगवान को भेंट करेंगे विशाल छत्र
रुद्रप्रयाग। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक दानीदाता द्वारा छत्र एवं धारापात्र मंदिर को भेंट किया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी एवं बीकेटीसी कमिर्यों द्वारा पूजा अर्चना और शुद्धीकरण के बाद इसे मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया। दानीदाता विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और केदारनाथ में भी विशाल छत्र भेंट करेंगे।
शुद्धीकरण के बाद पूजा अर्चना के साथ गर्भ गृह में लगाया गया
गुरुवार को ओंकारेश्वर मंदिर में पूना के एक दानीदाता ने छत्र एवं धारापात्र मंदिर को दान किया। जिसके बाद मुख्य पुजारी वागेश लिंग एवं शिवलिंग द्वारा इसका विधिवत शुद्धिकरण एवं पूजन किया गया। पूजन के बाद छत्र को गर्भगृह में लगाया गया जबकि धारापात्र को भी गर्भगृह में रखा गया। दानीदाता द्वारा गुप्तकाशी में स्थित विश्वनाथ मंदिर और केदारनाथ धाम में भी छत्र दान किया जाएगा। इसके लिए छत्र भी पहुंच गए है।
भगवान केदारनाथ में छत्र चढ़ाने स्वयं आएंगे दानी परिवार
बीकेटीसी के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि पूना के दानीदाता केदारनाथ में स्वयं छत्र भेंट करने आएंगे। उनके राजस्थान जयपुर से कारीगरों द्वारा तीनों छत्र यहां पहुंचा दिए गए हैं। एक छत्र ऊखीमठ में मंदिर के गर्भ गृह मे लगा दिया गया। जबकि विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में छत्र लगाने की कार्रवाई की जा रही है। केदारनाथ में स्वयं दानीदाता छत्र को बाबा के चरणों में अर्पित करने आएंगे। ऊखीमठ में मुख्य पुजारी वागेश लिंग ने बताया कि छत्र एवं धारा पात्र का विधिवत शुद्धिकरण और पूजा के बाद मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया। इधर, बीकेटीसी प्रशासन एवं मंदिर के पुजारी द्वारा दानीदाता का आभार जताया गया।
———