
आयोजन को लेकर मंदिर समिति की तैयारियां शुरू
रुद्रप्रयाग। सतेराखाल क्षेत्र के ग्राम खतेणा में स्थानीय लोगों के सहयोग से नव निर्मित शाकुम्भरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के मौके पर देवी की मूर्ति स्थापना के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए मंदिर समिति से जुड़े सदस्यों द्वारा तैयारी की जा रही है।
मंदिर समिति के मुताबिक प्रथम नवरात्र के दिन 2 अप्रैल को भ्रद मंडल निर्माण एवं गणपति स्थापना के साथ ही विप्र,वास्तु पूजन होगा। जबकि 3 को पंचांग नवग्रह पूजन के साथ ही पाठ प्रारंभ, 4 को नित्य पूजन, मूर्ति अधिवास, 5 को नित्य पूजन, 6 को नित्य पूजन, प्रतिष्ठा मंत्र जपपाठ, 7 को नित्य पूजन, 8 को नित्य पूजन एवं 9 अप्रैल को नित्य पूजन के साथ ही हवन जलयात्रा आयोजित होगी जबकि 10 अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सभी परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणों को अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य अर्जित करने का अनुरोध किया है।