प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही जनता को दिया जीत का श्रेय
केदारनाथ क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने जीत के बाद क्षेत्र में जनसम्पर्क कर जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनकी जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही जनता को जाता है जिन्होंने इतने बड़े अंतर से जीत दिलाई।
शुक्रवार को विधायक शैलारानी रावत ने अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, भीरी, ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ, मनसूना, गुप्तकाशी, कालीमठ, कोटमा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान जगह जगह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उनके स्वागत के लिए पहुंचे। ऊखीमठ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने ढोल दमाऊ के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया। ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचने पर मंदिर समिति के कर्मचारियों ने विधायक का स्वागत किया जिसके बाद ओंकारेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। ऊखीमठ मुख्य बाजार में व्यापारियों ने अध्यक्ष राजीव भट्ट के नेतृत्व में विधायक शैलारानी रावत का स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान विधायक रावत ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारी प्राथमिकता है। जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर विशेष ध्यान रहेगा। इस मौके पर पूर्व जिपं अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, जिपंस रीना बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, अध्यक्ष केदारनाथ वेदप्रकाश सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, शकुंतला जगवाण, बीना बिष्ट, रमेश चन्द्र तिवारी, पुजारी शिवशंकर लिंग, वागेश लिंग, शिवलिंग, कुशाल नेगी, दर्शनी पंवार, विक्रम नेगी, जयवर्द्धन कांडपाल, बबिता भट्ट, रेखा रावत, गजेंद्र चौधरी, महेश बर्त्वाल, राजकुमार तिवारी, पवन राणा, दिनेश सत्कारी, कमलेश पंवार आदि थे।
———-
शैलारानी ने ओंकारेश्वर और कालीमठ में किए दर्शन
केदारनाथ विधानसभा से बड़ी जीत मिलने के बाद विधायक शैलारानी रावत ने ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और कालीमठ में दर्शन किए। पूजा अर्चना कर उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया। सुबह अपने घर में पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ की निर्वाचित विधायक शैलारानी रावत ने ऊखीमठ जाकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा कर आशीर्वाद लिया। वहीं इसके बाद कालीमठ क्षेत्र में जाकर उन्होंने सिद्धपीठ कालीमाई के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं भी मौजूद थे।
——