क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशों पर हुआ आयोजन
रुद्रप्रयाग। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशों पर रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से पुरूष सीनियर वर्ग के लिए ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आयोजित हुआ। ट्रायल में 36 खिलाड़ियों को चुना गया जबकि तीन टीम बनाई गई। जिनके बीच लीग मैच कराए जाएंगे। लीग मैच सोमवार 2 मई से प्रारम्भ होंगे। लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम चुनी जाएगी जो प्रदेश स्तर पर अन्तर्जनपदीय लीग में प्रतिभाग करेगी। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए क्रिकेट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में सोमवार से शुरू होंगें लीग मैच
कहा कि सीएयू ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के समुचित विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा अपनी प्रतिभा को प्रदेश, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकें। जिला क्रिकेअ एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी ने कहा कि सीएयू के दिशा निर्देशन में ही जिला क्रिकेट एसोसियेशन जनपद में क्रिकेट का ढ़ाचा खड़ा कर रहा है। संसाधनों की कमी के बाबजूद जिला एसोसियेशन प्रदेश में अपनी धाक जमारहा है। जिला एसोसियेशन के सचिव अरूण तिवारी ने कहा कि कम समय में ही जनपद के खिलाड़ियों ने हर स्तर पर प्रदेश में नाम कमाया है। हर आयु वर्ग में जनपद के खिलाड़ी प्रदेश की टीम में जगह बना रहे हैं। यह एसोसियेशन के लिए गौरव की बात है। इस सीजन में मैदान की उपलब्धता न होने के कारण जिला एसोसियेशन वृहद लीग आयोजित नहीं कर पाई परन्तु हर खिलाड़ी को भरपूर मौका मिले इसके लिए एसोसियेशन ने ट्रायल कम लीग का आयोजन किया है। जिसमें ट्रायल के बाद टीमें बनाकर उनके बीच लीग आयोजित की जाय। हर टीम को दो-दो मैच खलने को मिलेंगे। जिसके बाद जनपद की टीम बनाई जायेगी।
रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने किया पुरूष सीनियर वर्ग के लिए ट्रायल
अन्तर्जनपदीय लीग से पूर्व टीम का तीन दिवसीय कैम्प लगाया जायेगा। जिससे खिलाड़ियों को आपसी सामजस्य को लेकर कोई समस्या न आने पाये। एसोसियेशन के सदस्य प्रशान्त बिष्ट, गणेश वर्मा तथा नवीन बिष्ट की देखरेख में हुए ट्रायल में गढ़वाल विवि के पूर्व क्रिकेटर व नोर्थ जोन एवं उ0प्र0 विवि से खेले डॉ तोफीक अहमद ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। इस अवसर पर एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, हरीश गुसाईं, मनवर नेगी, दीपक रावत, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।