देहरादून। बरसात के मौसम में सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में अब, तीर्थयात्रियों को बदरी-केदार मंदिर समिति के विश्रामगृहों में निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अग्रिम आदेशों तक सभी विश्राम गृहों में आदेश का पालन करने को कहा है।
सड़क बंद होने पर तीर्थयात्रियों को देगी बीकेटीसी निशुल्क आवासीय सुविधा
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं। भारी वर्षा के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कई यात्रियां को आवासीय सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।
यात्रा मार्गो पर बने बीकेटीसी अतिथि गृह में मिलेगी सुविधा
बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी निर्देश हैं कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए। कहा कि बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने पर तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर समिति ने यह कदम उठाया है। बताया कि आदेश के मुताबिक सड़क बाधित होने पर यात्रा मार्गों पर स्थित बीकेटीसी के सभी विश्राम गृहों में अग्रिम आदेशों तक तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को निःशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
——