
देहरादून। डोईवाला स्थित शुगर मिल में ध्वजारोहण से पहले संदिग्ध रूप में सुरक्षाकर्मी से मिस फायर हो गया। बताया जा रहा कि हर्ष फायरिंग की तैयारी से पहले सुरक्षा कर्मी से यह मिस फायर हुआ है। गनीमत रहा कि फायर होते ही गोली नीचे जमीन की तरफ धंस गई। अन्यथा चारों तरफ खड़ी बच्चों, अफसरों और मिल स्टाफ की भीड़ की तरफ फायर होने से बड़ी अनहोनी हो जाती। हालांकि फायरिंग के कुछ छर्रे जमीन से टकराने के बाद शुगरमिल के अधिशासी अधिकारी के पेट में लग गए। इससे वह घायल हो गए। उनको स्टाफ ने सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इधर, देशभक्ति के जुनून में शुगरमिल के अफसर ने छर्रे लगने के बावजूद ध्वजारोहण की परंपरा को पूरा किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वॉयरल हो रहा है।